बैरसिया के समाजसेवी दीपक दुबे हुए सम्मानित
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
भोपाल.-: 13 अप्रैल 2025 रविवार को होटल आमेर ग्रीन होशंगाबाद रोड भोपाल में आयोजित रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन ज्ञानदेव मिश्रा रीजन-4 ब्लू की रीजन कॉन्फ्रेंस नैमिषारण्य में लॉयन दीपक दुबे लायंस क्लब बैरसिया सम्मान प्राप्त हुआ, जिसे मेने पूर्व अंतरराष्ट्रीय संचालक पीएमजेएफ लायन राजू मनवानी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ, ओर द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन महेश मालवीय के कर-कमलों से ग्रहण किया । लायंस क्लब बैरसिया द्वारा वर्ष भर की गई सेवा गतिविधियों के क्लब का अति उत्तम सम्मान प्राप्त हुआ
साथ ही क्लब के बैनर प्रस्तुतिकरण लॉयन दीपक दुबे द्वारा किया गया
बैनर प्रस्तुतिकरण में लॉयन दीपक दुबे सर्वश्रेष्ठ रहे उनको सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह बेरसिया क्लब के लिए बहुत ही गौरव की बात रही की प्रथम बार बैनर प्रस्तुतिकरण में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त हुआ इस अवसर पर बेरसिया क्लब की ओर से लॉयन ओ पी गुप्ता एवं लॉयन हेमेंद्र सिंग उपस्थित रहे।