*अम्बाह से पंकज जैन की रिपोर्ट*
अम्बाह/मुरैना।म.प्र.राज्य पर्यटन बोर्ड भोपाल द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंसन सेन्टर में आयोजित राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज में मुरैना जिले की टीम ने लिखित राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया। चूंकि इस प्रतियोगिता के मल्टीमीडिया राउंड के लिए कुल 6 टीमों का चयन किया जाना था । प्राप्तांकों के आधार पर 5 टीमों का चयन तो स्पष्ट हो चुका था,किन्तु 6 वीं टीम के लिए मुरैना, जबलपुर और हरदा जिले में से किसी एक को चुना जाना था क्योंकि तीनों टीमों के अंक बराबर थे। लकी ड्रा के आधार पर 6 वीं टीम का चयन किया गया। जिसमें भाग्य के साथ न देने से मुरैना जिले की टीम मल्टीमीडिया राउंड से बाहर हो गईं। मुरैना जिले की टीम का प्रतिनिधित्व वात्सल्य इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल चांद का पुरा (अम्बाह) के छात्र देवेन्द्र सिंह राठौर, दीपांशु शर्मा और मन मोहन सिंह राठौर मार्गदर्शक शिक्षक विपिन सिंह तोमर के नेतृत्व में कर रहे हैं।
नियमानुसार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले प्रथम में आने वाली टीम को ही राज्य स्तर पर सहभागिता करने का अवसर मिलेगा। गत माह सम्पन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में वात्सल्य स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था । इस आधार पर इस टीम को राज्य स्तर पर सहभागिता करने का अवसर मिला है।
मल्टीमीडिया राउंड के लिए चुनी गई टीमों के प्राप्तांक निम्नानुसार हैं -जिला सतना -89, रीवा -88, छिंदवाड़ा -87,धार-86, सिंगरौली -84, मुरैना – 82, हरदा–82, जबलपुर -82