प्रेमी संग अरुणाचल से मथुरा घूमने आई प्रेमिका प्रेमी छोड़कर हुआ फरार
*प्रेमी की तलाश में दर दर ठोकर खा रही प्रेमिका*
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में अपने दोस्त के साथ अरुणाचल प्रदेश से मथुरा घूमने आई किशोरी को मथुरा में छोडकर उसका पुरुष मित्र फरार हो गया उसे तलाश करने के लिए दर दर की ठोकर खा रही है महिला मित्र, जो बीते तीन दिनों से एटा में उसकी तलाश में भटक रही है। इसी क्रम में आज यह युवती एटा के गांव भगीपुर में भी मित्र की तलाश करते करते जा पहुंची जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई।
ग्राम भगीपुर निवासी राजकुमार फौजी की पत्नी ने बताया आज रेशमा नामक युवती भटकते भटकते मेरे घर के सामने आ गई और मुझे खाना खाने का इशारा करने लगी पर वह कुछ बोली नहीं तो मैं समझा कि यह गूंगी है और मुझसे खाना मांग रही है देखने में वह किसी अन्य प्रदेश की लग रही थी तो मैंने उसे बैठा लिया और उसे खाना बनाकर खिलाया उसके बाद जब मैने उससे ज्यादा पूछा तो उसने अपना नाम रेशमा बताया और अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली बताया वह टूटी फूटी हिन्दी भी बोल रही थी। ज्यादा जानकारी करने पर उसने अपना मोबाइल नंबर भी बताया उस पर अपना एंड्रॉयड मोबाइल भी था उसने बताया वह अपने दोस्त मोहन के साथ अपने घर से मथुरा घूमने आयी थी लेकिन वह वहां से दो तीन दिन बाद अचानक बिना कुछ बताये गायव हो गया में उसकी गांव व शहर में जाकर तलाश कर रही हूँ । इसीलिए मैं मथुरा से एक बस चालक से मदद मांगकर एटा आई हूँ।
उसकी पूरी बात समझकर संदीप शर्मा ने उसकी बीडीओ बना कर उससे जानकारी ली गयी उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह घर बालों की बिना मर्जी के घर से भाग कर अपने दोस्त के साथ मथुरा घूमने आई थी जो अब उसे छोड़ कर भाग गया जिसकी वह तलाश कर रही है।
फिलहाल रेशमा को ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस की सुपुर्दगी में भी भेज दिया गया। पुलिस उसे उसके घर वापस भेजने की बात कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह से कई बार फोन करने के बाद भी उनका फोन स्विच ऑफ बोलता रहा।