शुद्ध घी की 51 ज्योति प्रज्ज्वलित होगी नवरात्रि मे सलकनपुर से आएगी ज्योति
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेडी -: बनखेडी पोस्ट आफिस के पास 51 दिव्यजोत प्रज्ज्वलित कर मां ज्वाला देवी की आराधना की जाएगी। ये 51 ज्योति को प्रज्ज्वलित करने के लिए शुद्ध गाय का घी उपयोग किया जाएगा।
2 अक्टूबर को सलकनपुर विजयासेन देवी धाम से दिव्यजोत को लाया जाएगा। और बनखेडी ज्वाला देवी को 51 दिव्यजोत स्थापित की जाएगी। आशीष राय ने बताया कि 9 दिन तक शुद्ध गाय के घी से ज्योति जलाई जाएगी। यह प्रयास ईको फ्रेडली है। आशीष राय ने बताया कि प्रतिवर्ष प्रतिमाओं की संख्या बढ रही है और नदी तालाब मे विसर्जन पर सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन की समझाइश होती है।
वातावरण शुद्धि के लिए मां की आराधना
51 दिव्यजोत के जलने से प्रकृति मे वातावरण तो शुद्ध होगा । आशीष राय ने बताया कि शुद्ध घी के दीपक से वातावरण तो शुद्ध होता है। वही नकारात्मक वातावरण भी सकारात्मक होता है।
वैज्ञानिक भी सिद्ध कर चुके है कि एक चम्मच गाय के घी को जलाने से एक टन ऑक्सीजन बनता है । निश्चित 9 दिन की आराधना जनकल्याण के लिए ही है।
शुद्ध घी ही दान करे पैकेट वाला नहीं –
दीपक जलाने के लिए लगभग सौ किलो घी लग जाएगा। श्रद्धालु अपनी स्वेच्छा से घी समिति के पास जमा कर दे। दुकान के पैकेट वाले घी को दान मे नही लिया जाएगा।