Digital Griot

स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन कार्यक्रम हुआ आयोजित.. ग्राम पंचायत खजुरिया कलां को उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला प्रथम स्थान

मनीष शर्मा केसरीया हिंदुस्तान

बैरसिया–17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन बुधवार को बैरसिया जनपद पंचायत द्वारा कृष्ण काम्प्लेक्स में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। इस दौरान बैरसिया जनपद पंचायत की समस्त ग्राम पंचायत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए वहीं उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खजुरिया कलां के सरपंच पप्पू गुर्जर सचिव धनरूप भट्ट को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनके द्वारा अपनी पंचायत में जहां सार्वजनिक घुड़ा (कचरा) फेंका जाता था उस स्थान को सीटीयू हेतु चिन्हित कर वहां साफ सफाई कराकर एक छोटे से पार्क का बहुत ही सुंदर निर्माण कराया गया जिसमें पंचायत वासियों के लिए बैठक व्यवस्था पेबर ब्लॉक एवं पेड़ पौधे लगाए गए। वही कार्यक्रम में अन्य सभी पंचायतों के सरपंच सचिव स्वच्छता ग्राही स्वच्छता कर्मी स्वच्छता मित्रों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री में कहा कि 17 सितंबर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान का आज 2 अक्टूबर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस का समापन हुआ। इस अभियान के तहत देश भर में शहरों से लेकर ग्राम मंजरो टोलों तक बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया वहीं ऐसे सार्वजनिक स्थान जहां पर लोगों के द्वारा घुड़ा (कचरा) फेंका जाता था उन स्थानों सीटीयू के रूप में चिन्हित कर उस स्थान पर साफ सफाई कर पेड़ पौधे , सेल्फी प्वाइंट ,पार्क ,चबूतरा आदि का निर्माण कर उन्हें स्वच्छ बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि स्वछता हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी होती है हम खुद स्वच्छ रहें और हमारे वातावरण को हमारे गांव को स्वच्छ बनाकर रखें जिससे हम हमारे स्वास्थ्य को भी बेहतर कर सकते हैं और गंदगी के कारण फैलने वाली घातक बीमारियों से बच सकते हैं आगे उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था जिसे आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने में जी-जान से लगे हैं। अंत में विधायक खत्री ने उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए जन जन से स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही। इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह मीणा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर महामंत्री लक्ष्मीनारायण शिल्पी राजमल कुशवाहा नरेश शर्मा जनपद पंचायत सीईओ दिलीप कुमार जैन स्वच्छता समन्वयक प्रियंक भद्रा सहित भाजपा पदाधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post