*महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य प्रभात फेरी आज*
कपिल गोयल -/- (दैनिक केसरिया हिंदुस्तान)
============
ग्वालियर -: श्री मदन मोहन जी महाराज नया बाजार से श्री अग्रवाल करौली वालान पंचायत द्वारा अग्र कुल प्रवर्तक भगवान श्री महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है पंचायत के महासचिव सुनील अग्रवाल सनी ने बताया कि *प्रभात फेरी का शुभारंभ ” मुख्य जिला एवम सत्र न्यायाधीश माननीय पी सी गुप्ता ” हरी झंडी दिखाकर करेंगे, साथ ही वरिष्ठ एडवोकेट श्री अरविंद जी दुदावत विशिष्ठ अतिथि होंगे, अग्रवाल समाज के *वरिष्ठ जन एवम मात्र शक्ति प्रभात फेरी में मुख्य रूप से साथ रहेंगी
*प्रभात फेरी नया बाजार स्थित मदन मोहन करौलीमंदिर से प्रारंभ होकर नया बाजार दाल बाजार तिराहा दाल बाजार हाई कोर्ट और लोहिया बाजार होते हुए मंदिर पर ही वापस आएगी। प्रभात फेरी का स्वागत दाल बाजार नया बाजार लोहिया बाजार में अग्र बंधुओं एवं व्यापारियों द्वारा जगह-जगह किया जाएगा। प्रभात फेरी में आगे जयघोष के साथ भगवान अग्रसेन का ध्वज रहेगा, उसके पीछे बैंड रहेगा। एक भव्य रथ में भगवान श्री महाराजा अग्रसेन का छायाचित्र विराजमान रहेगा। प्रभात फेरी का समापन मंदिर पर श्री मदन मोहन जी व भगवान श्रीअग्रसेन जी की आरती एवं स्वल्पाहार के साथ होगा।
आप सभी से पुन : विनम्र आग्रह की आप सपरिवार सम्मिलित हो।