*अचानक भर भरा कर गिरा मकान गरीब किसान की तबाह हुई जिंदगी*
====================
*केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव*
====================
एटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव नथुआपुर में मंगलवार देर रात्रि समय करीब दो बजे जर्जर मकान भरभरा कर अचानक गिर गया। चंद समय में मकान का आधा हिस्सा जमीं दोष हो गया ।गनीमत ये रही हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।परिजनों ने बताया की सभी गहरी नींद में सोए हुए थे अचानक रात में जोरदार मकान ढहने की आवाज आई।आवाज सुनकर गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया ।बरहाल मकान ध्वस्त होने की घटना में किसी को कोई जन हानि नहीं हुई है। लेकिन घर में रखा राशन ,भूसा अन्य सामान जैसे कूलर, फ्रिज टीवी, व अन्य सामान मकान के मलबे में दब गए। सुबह सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।मकान लगभग पचास वर्ष पुराना बताया जा रहा है।राजस्व टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।
थाना अलीगंज के ग्राम नथुआपुर में लगातार बारिश के बाद आज धूप निकली थी देर रात्रि दो बजे राजकुमार पुत्र प्यारेलाल का मकान गिर गया। जिसमें राशन फ्रिज कूलर टीवी व अन्य सामान दब गए। सुबह की घटना होने के चलते सभी लोग खेत पर गए हुए थे नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
पीड़ित राजकुमार की पत्नी ने बताया की मकान ढहने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है।अनाज दब गया सामान टूट गया ।बेटी की शादी के लिए घर देख कर आए थे शादी करें या मकान बनाए।शासन और प्रशासन से दंपत्ति ने मदद की गुहार लगाई है।इस संबंध में उप जिला अधिकारी जगमोहन गुप्ता ने बताया राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है नुकसान का आकलन कराया गया है नियमानुसार आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।