Digital Griot

स्व नितिन भारद्वाज की याद में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

*स्व नितिन भारद्वाज की याद में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन*

===================

 

*नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का ,भाजपा विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ*

====================

 

*केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव*

===================

 

एटा जिले के अलीगंज कस्बा स्थित डी ए वी इंटर कालेज के मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।अलीगंज विधान क्षेत्र के विधायक ठाकुर सत्यपाल सिंह राठौर और समाज सेवी विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से रिवन काटकर क्रिकेट का शुभारंभ किया है ।आपको बता दें की नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्व नितिन भारद्वाज मेमोरियल नाइट टूर्नामेंट के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है।क्रिकेट का आयोजन दो अक्तूबर से लेकर 12 अक्तूबर डी .ए.वी. इंटर कालेज के मैदान में किया जाएगा।क्रिकेट मैच की एंट्री फीस 7100 रुपए रखी गई है ।नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में यू पी स्तर की एटा जिले बाहर की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।आयोजन के प्रथम दिन एटा और मैनपुरी जिले की टीमों के बीच भिडंत हुई।जिसमे एटा जिले की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर 138 रनों का लक्ष्य दिया।एटा जिले की टीम के कप्तान और मैनपुरी जिले की टीम के दोनो कप्तानों के बीच टॉस उछाला गया गया।क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक विशाल शर्मा ने टॉस उछाला।एटा की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी शुरू की है।वहीं मैनपुरी जिले की टीम 69 रनों पर सिमट गई ।मैनपुरी की टीम को 70 रनों से हार नसीब हुई ।आयोजक कमेटी फाइनल मैच जीतने वाले के लिए इकहत्तर हजार रुपए द्वितीय विनर टीम को पैंतीस हजार रुपए नकद , मैन ऑफ़ द सीरीज जीतने वाले को 7070 कंपनी का बल्ला दिया जाएगा।क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान मुख्य अथिति के रूप में आदित्य प्रकाश वर्मा 43 वीं वाहिनी पी ए सी कमांडेंट,विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,विष्णु शर्मा,आजाद अहमद एन सी सी कमांडेंट,राजेश सिंह इंस्पेक्टर जी आर पी मुरादाबाद देवेन्द्र शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, राहुल शर्मा, अन्नु शर्मा, हिमांशु शर्मा, निर्दोष सिंह सेंगर थाना प्रभारी अलीगंज मौजूद रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post