Digital Griot

नारकीय जीवन जी रहे कुढा गांव के बासीदें

नारकीय जीवन जी रहे कुढा गांव के बासीदें

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

एटा विकास खंड अलीगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत कूढा के बासींदें नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं यहां पानी निकासी न होने के कारण कई सालों से जल भराव की स्थिति बनी हुई है जिसमें राहगीर व बच्चे आए दिन गिरते रहते हैं इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने सोमवार को प्रधान पर ग्राम पंचायत में भेदभाव व किसी भी तरह का विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की वहीं गांव के ही व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि प्रधान के द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है सालों से भरी गंदगी बीमारियों को दावत दे रही है और प्रधान भेदभाव की राजनीति करके अपने चहेतों को लाभ देने में जुटे हुए हैं बरसों से टूटी पड़ी हुई सड़क जिस पर कीचड़ और जल भराव के कारण आम जनमानस एवं स्कूली बच्चों को निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है गांव के ही संदीप यादव द्वारा बताया गया है कि पिछले कई सालों से ग्राम पंचायत के कार्यों में अनदेखी की जा रही है प्रधान ने अभी तक किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया रोड से संबंधित सभी गलियां कीचड़ के दलदल में दहक रही है और गंदे पानी, मिट्टी के ठहराव से मच्छरों की तादाद भी बढ़ गई है बीमारियां फैलने की आशंका है प्रधान के शहर में रहने के कारण गांव की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं करते हैं गुस्साए लोगों ने कहा कि इसको लेकर राजनीतिक तथा प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई तथा तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है अब ग्राम वासी आर पार की लड़ाई के मूड में है ग्राम वासियों का कहना है कि अब अगर गांव का विकास कार्य नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजेंगे प्रदर्शन करने वालों में बिजेंद्र, सुरेश सिंह, नरेंद्र, सत्यपाल, लालाराम ,श्याम सिंह, रविंद्र ,नान्नी देवी, गुरदेवी,सुमिला, बेनीराम कठेरिया, हरदौल, रामपाल, गुड्डू, रामविलास ,अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे। ग्राम प्रधान उपेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि वर्षा होने के कारण काम को रोक दिया गया था अब बारिश समाप्त हुई है काम पुनः कराया जाएगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post